बलिया में भीषण Road Accident : महिला की मौत, आधा दर्जन घायल




बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी के समीप ट्रक (ट्रैंकर) की टक्कर से कमांडर जीप पर सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। घटना मंगलवार सुबह की है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें : बलिया के डॉ. मनीष सिंह की कलम से 'दि कश्मीर फाइल्स'
कमांडर जीप सिकंदरपुर से सवारी लेकर जा रही थी। जीप अभी नवरतनपुर चट्टी पर पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (ट्रैंकर) ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना स्थल पर जुटे आस-पास के लोगों ने जीप में फंसे सभी सात घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य सिकन्दरपुर के चिकित्सकों ने मोहल्ला डोमनपुरा निवासी गीता देवी (50) पत्नी सुरेश चंद उर्फ टुनटुन लाला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मोहल्ला डोमनपुरा निवासी अजमल अंसारी को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments





Comments