बलिया में बड़े बकायेदारों पर बैंक ने कसा शिकंजा




बलिया। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक बलिया की शाखा रसड़ा के एक लाख से बड़े बकायेदारों में शामिल हरिहर कृपाल पुत्र गोपाल जी (निवासी ग्राम-तिवारीपुर, उचेटा) के वारिस बृजेन्द्र कुमार को गिररफ्तार किया गया है। ये 19.20 लाख के बकाएदार हैं। इनके विरुद्ध 11.14 लाख रुपये की आरसी की कार्यवाही प्रस्तावित हैं। बृजेन्द्र कुमार तिवारी को तहसील के अमीन अभिषेक सिंह व वरिष्ठ प्रबंधक बलिया/रसड़ा अजय कुमार यादव की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर एसडीएम रसड़ा के समक्ष पेश किया गया।
बकायेदार के अनुरोध और धनराशि शीघ्र जमा कराए जाने के आश्वासन के आधार पर उप जिलाधिकारी के आदेशानुसार एक लाख रुपए तत्काल जमा कर बकाया धनराशि जल्द ही जमा करने के सख्त निर्देश के बाद छोड़ा गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता नीरज कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों की गिरफ्तारियां आगे भी जारी रहेगी। जनपद के बकाएदारों से अपील है कि एकमुश्त समझौता योजना का लाभ लेते हुए बकाए की धनराशि जमा कर कार्यवाही से बचें।


Comments