बलिया : विसरूप मोड़ पर Accident, महिला की मौत
On



नगरा, बलिया। नगरा-बिल्थरारोड रोड पर विसरूप मोड़ के पास मंगलवार की सुबह पिकप की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया रूपपुर निवासी भागमनी देवी (58) पत्नी रामबली यादव सुबह लगभग 5 बजे सड़क पर टहल रही थी। इसी बीच, तेज रफ्तार पिकप चालक ने भागमनी को रौंदते हुए पिकप लेकर फरार हो गया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
31 Dec 2025 05:49:36
मेषधनार्जन होगा। कौटुंबिक सुख का आनंद लेंगे। प्रेम, संतान का साथ होगा। व्यापार भी अच्छा रहेगा। शिवजी का जलाभिषेक करना...



Comments