प्राशिसं बलिया के चार पदाधिकारियों की प्राथमिक सदस्यता रद, जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई
आरोप है कि ये संगठन के प्रांतीय कार्यकारिणी में संगठन विरोधी गतिविधि, षडयंत्र व अन्य संगठन में संलिप्त होने के कारण निष्कासित सदस्य भूपेन्द्र नारायण सिंह (निवर्तमान प्रांतीय कोषाध्यक्ष) के नेतृत्व में अन्य संगठन में संलिप्तता की तस्वीर ना सिर्फ सोशल नेटवर्किंग साइट के वाट्सऐप ग्रुपों पर शेयर की थी, अपितु संगठन को भला-बुरा कहना व जिला कार्यकारिणी से झूठ बोलकर संगठन विरोधी कृत्य व भ्रमित करना शामिल था।
संगठन कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाकर आपसी चर्चा-परिचर्चा की गई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने संगठन की एकजुटता, प्रतिबद्धता, उत्थान व अनुशासन की सुदृढ़ीकरण हेतु एक स्वर से इन्हें बर्खास्त करने की मांग की। जिसपर इन्हें इनके पद सहित संगठन की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर निष्कासित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि इससे संबंधित संगठन का पत्र जारी कर इन्हें बर्खास्तगी की सूचना से अवगत करा दिया गया है। इसकी प्रतिलिपि प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्री लखनऊ, पुलिस अधीक्षक बलिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी गण को भी कर दी गई है।
Comments