बलिया की शिक्षिका अनुभूति मिश्रा के निपुण भारत को खूब मिल रही वाहवाही

बलिया की शिक्षिका अनुभूति मिश्रा के निपुण भारत को खूब मिल रही वाहवाही


निपुण भारत इस ओर करता है इंगित
बच्चों को करना है पारंगित
भाषा गणित का ज्ञान बढ़ाएं
छात्रों को किसलय से कुसुम बनाए
नन्हे मुन्ने छात्रों को
देना है अब शब्दों का भंडार
गणित में अंकों का ज्ञान 
बढ़ाएगा निपुण भारत का अभिमान
हम सबको मिलकर है  ये करना
निपुण भारत को है सफल बनाना
आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं
छात्रों को निपुण बनाये
ना रहे कोई अंको से वंचित
सभी करें अब शब्दों को संचित
यही फैसला यही पुकार
पढ़ना लिखना हो हर बच्चों का औजार
सफल बनाना है इस मिशन को
छात्रों को देकर गणित भाषा के विजन को

अनुभूति मिश्रा
सहायक अध्यापक 
प्राथमिक विद्यालय दरामपुर, बलिया
 शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज ,बलिया

Related Posts

Post Comments

Comments