बलिया में पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत ; दो रेफर

बलिया में पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत ; दो रेफर

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथवली निवासी चार युवक मोटरसाइकिल से अपने बड़े भाई की ससुराल बसंतपुर जा रहे थे। रास्ते में युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

कैथवली निवासी राहुल राजभर (20) पुत्र सरल राजभर, सतीश राजभर (19) पुत्र श्रीराम राजभर, राकेश राजभर (20) पुत्र हीरालाल राजभर तथा बंधन (18) पुत्र राम बहादुर राजभर बाइक पर सवार होकर शनिवार की शाम बसन्तपुर जा रहे थे। बसंतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप इनकी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि राहुल तथा सतीश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश पुत्र हीरालाल और बंधन पुत्र राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें : बलिया : बागीचे में फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया युवक, पहुंची पुलिस

दर्दनाक घटना को देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची। घर वालों में कोहराम मच गया। एक ही दिन एक ही गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातमी माहौल है।





Related Posts

Post Comments

Comments