बलिया : रसोईया के ‌आश्रित का शिक्षकों ने कुछ यूं पोछा आंसू

बलिया : रसोईया के ‌आश्रित का शिक्षकों ने कुछ यूं पोछा आंसू

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी की रसोईया इंद्रावती देवी के असामयिक निधन से मर्माहत 'विद्यालय परिवार' ने आपसी सहयोग से 27 हजार रुपये की धनराशि उनके घर जाकर सौंपी। प्रभारी प्रदीप सिंह मुकेश के नेतृत्व में पहुंचा 'विद्यालय परिवार' ने रसोईया के परिजनों को जरुरत पड़ने पर यथासंभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर सहायक अध्यापक कृपाशंकर, हमीद हसन, मतिबृंदा सिंह, आलोक कुमार सिंह, श्रीमती रिंकी सिंह, प्रेमचंद प्रसाद, साक्षी गुप्ता, किरन, क्षमा पाण्डेय, अनिल कुमार, शशिकांत प्रसाद, अनुदेशक दुर्गेश प्रजापति, रंदीप प्रजापति व शिक्षा मित्र श्रीमती वागेश्वरी सिंह आदि उपस्थित रहे।



Related Posts

Post Comments

Comments