बूथों का सच देखने पहुंची बलिया डीएम, तीन बीएलओ मिले अनुपस्थित

बूथों का सच देखने पहुंची बलिया डीएम, तीन बीएलओ मिले अनुपस्थित


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गुरूवार को नगर क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बूथ पर मौजूद बीएलओ से जानकारी ली। इस दौरान तीन बीएलओ अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी राजकीय इंटर कालेज में बने बूथों पर पहुंची। वहां बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्रों का नाम जुड़ने व अपात्रों का नाम काटने से सम्बन्धित फार्म प्राप्त होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची बननी चाहिए। इसलिए सभी बीएलओ इस बात का ध्यान रखें कि उनके बूथ से सम्बन्धित क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित नहीं हो, जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर लिया हो। इसके अलावा मृतक का नाम हर हाल में मतदाता सूची से निकालने की कार्यवाही कर ली जाए। इस दौरान दो बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके बाद कम्पोजिट विद्यालय भृगुआश्रम पहुंची तो वहां भी एक बीएलओ बूथ पर नहीं मिले। अन्य बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूछताछ की। इस दौरान एसपी राजकरण नैय्यर व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


अधिक से अधिक नवीन मतदाताओं को जोड़ें बूथ लेवल अधिकारी
विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकली जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कंपोजिट विद्यालय भृगुआश्रम पर स्थित बूथ संख्या 174 से 183 बलिया नगर विधान सभा 361 का निरीक्षण किया। बूथ पर उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन करते हुए कमियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया।प्रत्येक बूथ का निरीक्षण करते हुए अभी तक जोड़े गए नवीन मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की तथा सभी बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर अधिक से अधिक नवीन मतदाताओं को जोड़ने के लिए निर्देशित किया। जिला अधिकारी के साथ पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्व में हुई किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर एईआरओ /खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र बंशीधर श्रीवास्तव, बूथ सुपरवाइजर एआरपी डॉ. शशि भूषण मिश्र तथा बूध के सभी बूथ लेवल अधिकारी ने अपने-अपने बूथ के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
बलिया : प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 15 दिसम्बर का राशिफल
Ballia News : हत्या का प्रयास पड़ा भारी, चाकू के साथ दो मनबढ़ गिरफ्तार
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर हुई बात
बलिया में नई जोश और नई उमंग के साथ पूर्व नौसैनिकों का फैमिली गेट टुगेदर
जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर IRTS निर्भय नारायण सिंह ने कही बड़ी बात, बोले...
Murder In Ballia : बदमाशों ने युवक के सीने में मारी गोली, हॉयर सेंटर में मौत