बलिया : संकुल शिक्षकों को BEO ने दिया यह निर्देश
On




बलिया। संकुल शिक्षक बेरूवारबारी की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई, जिसमें मिशन प्रेरणा के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। SRC संतोष चंद्र तिवारी ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि शीघ्र अति शीघ्र दीक्षा पर मानव संपदा आईडी से मर्जर के साथ-साथ रीड अलोंग एप्प के प्रति ब्लॉक के लक्ष्य 1000 को पूर्ण करे।
खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया ने मिशन कायाकल्प, विभिन्न ऑनलाइन ट्रेनिंग, यूनिफार्म आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि शुक्रवार तक सभी विद्यालय में यूनिफार्म वितरण, पुस्तक वितरण, रंगाई-पुताई आदि का कार्य हो जाना चाहिए। बैठक में ARP बब्बन यादव, सुहैल अहमद, ब्रजेश प्रसाद, कमलेश मिश्र, अंगद वर्मा के साथ चंद्रकांत पाठक, संतोष चौबे, अजीत सिंह, संतोष गुप्ता, अंजना सिंह सहित सभी संकुल शिक्षक उपस्थित थे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 14:03:45
बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र से हैरान कर देने मामला सामने आया है। जी हां, कारो गांव में सेना के...



Comments