बलिया : प्याज की बोरियों के बीच मिला 'लाल पानी', दो गिरफ्तार
On




बैरिया, बलिया। बैरिया पुलिस ने चांददियर चौराहे से शुक्रवार की शाम पिकप पर 50 पेटी बियर व 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। शराब तथा बीयर को प्याज की बोरियों के बीच रखा गया था। शराब के साथ गिरफ्तार दो तस्करों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया है।
थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बैरिया के तरफ से तस्करी के लिए पिकप पर प्याज की बोरियों के बीच शराब जा रहा है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज चांददियर सुरेश सिंह व बैरिया चौकी इंचार्ज गिरजेश सिंह को सूचना दी गई। बिना समय गवाएं दोनों उपनिरीक्षकों ने पिकप को दबोच कर जांच किया तो पिकप नंबर बीआर 01 जीई 8287 पर प्याज लदा था। प्याज की 18 बोरियों के बीच 50 पेटी बियर वह 50 पेटी 8 पीएम फ्रूटी लदा हुआ था जो कुल 1032 लीटर मात्रा में था। थाने लाकर पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र अंगद सिंह निवासी जनार्दनपुर फतुहा पटना बिहार, जबकि दूसरे ने आजाद पुत्र गफ्फार निवासी जनार्दनपुर फतुहा थाना बिहार बताया। पिकप को सीज कर दिया गया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
05 Jul 2025 22:04:06
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक दलित किशोरी का शव झोपड़ी में साड़ी...
Comments