बलिया केसरी अभिषेक पाण्डेय को सम्मानित करेगा अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन

बलिया केसरी अभिषेक पाण्डेय को सम्मानित करेगा अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन


बलिया। अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन रामेपुर निवासी युवा पहलवान अभिषेक पाण्डेय को समारोहपूर्वक सम्मानित करेगा। इसके लिए होटल चन्द्रावली में गुरूवार को भूमिहार समाज की बैठक हुई, जिसमें 14 दिसम्बर की तिथि तय की गई। 
पीएसी में कार्यरत पहलवान लल्लन पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने हाल ही में ददरी मेला में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जिला केसरी का खिताब अपने नाम किया था। कुश्ती में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले अभिषेक पाण्डेय को भव्य तरीके से सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि भूमिहार संगठन ने जिले भर से जुटे भूमिहार समाज के लोगों की बैठक में निर्णय लिया कि माल्देपुर में 14 दिसम्बर को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि बलिया और गाजीपुर के उन युवा पहलवानों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो भूमिहार समाज से ताल्लुक रखते हैं। साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले सभी सजातीय प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अम्बेडकर नगर के विधायक सुभाष राय होंगे। सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। विधानसभावार ग्यारह सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इसके अलावा जिला स्तर पर 51 सदस्यीय समिति भी बनाई गई। 51 लोगों की संचालन समिति भी बनाई गई। संचालन समिति ने तय किया कि कार्यक्रम में गायक गोपाल राय, मदन राय और गोलू राजा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। जिसकी बैठक दस दिसम्बर को आहूत की गई। बैठक में पूर्व मंत्री नारद राय, हरिनारायण राय, कमलेश तिवारी, सम्पन्न राय, डा. मदन राय, अवधेश राय, अरविंद राय, मुन्ना राय, अनंत पाण्डेय, रवींद्रनाथ राय, मुन्ना राय आदि थे। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विभवशंकर ठाकुर व संचालन परमात्मानंद पाण्डेय ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत, रो पड़ा बलिया का यह गांव सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत, रो पड़ा बलिया का यह गांव
बलिया : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गोलम्बर के पास नया पुल पर जाने वाले सड़क पर ट्रक की टक्कर...
बिहार में 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, NDA की बैठक में लगी मोहर
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया में गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
बलिया में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, एक दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था घर
बलिया में 20 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला, पांच अंकों में है वेतन, जानें योग्यता
महिला आरक्षी अनु ने भारतीय महिला कबड्डी टीम में चयनित होकर भारत की जीत में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन