बलिया केसरी अभिषेक पाण्डेय को सम्मानित करेगा अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन

बलिया केसरी अभिषेक पाण्डेय को सम्मानित करेगा अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन


बलिया। अखिल भारतीय ब्रम्हर्षि भूमिहार संगठन रामेपुर निवासी युवा पहलवान अभिषेक पाण्डेय को समारोहपूर्वक सम्मानित करेगा। इसके लिए होटल चन्द्रावली में गुरूवार को भूमिहार समाज की बैठक हुई, जिसमें 14 दिसम्बर की तिथि तय की गई। 
पीएसी में कार्यरत पहलवान लल्लन पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय ने हाल ही में ददरी मेला में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जिला केसरी का खिताब अपने नाम किया था। कुश्ती में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले अभिषेक पाण्डेय को भव्य तरीके से सम्मानित करने के लिए अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि भूमिहार संगठन ने जिले भर से जुटे भूमिहार समाज के लोगों की बैठक में निर्णय लिया कि माल्देपुर में 14 दिसम्बर को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि बलिया और गाजीपुर के उन युवा पहलवानों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो भूमिहार समाज से ताल्लुक रखते हैं। साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले सभी सजातीय प्रधानों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अम्बेडकर नगर के विधायक सुभाष राय होंगे। सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तय हुई। विधानसभावार ग्यारह सदस्यीय कमेटी बनाई गई। इसके अलावा जिला स्तर पर 51 सदस्यीय समिति भी बनाई गई। 51 लोगों की संचालन समिति भी बनाई गई। संचालन समिति ने तय किया कि कार्यक्रम में गायक गोपाल राय, मदन राय और गोलू राजा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। जिसकी बैठक दस दिसम्बर को आहूत की गई। बैठक में पूर्व मंत्री नारद राय, हरिनारायण राय, कमलेश तिवारी, सम्पन्न राय, डा. मदन राय, अवधेश राय, अरविंद राय, मुन्ना राय, अनंत पाण्डेय, रवींद्रनाथ राय, मुन्ना राय आदि थे। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष विभवशंकर ठाकुर व संचालन परमात्मानंद पाण्डेय ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी बलिया में साक्षरता और नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम : डिजिटल फ्रॉड का डटकर मुकाबला, वित्तीय लेनदेन में बरते सावधानी
महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने को किया जागरूक बलिया : मिशन शक्ति 5.0 के तहत डिजिटल साक्षरता और नारी...
Ballia News : राज्य स्तरीय कला उत्सव में चमकें मेधावियों का सम्मान, खूब मिल रही बधाई
पांच वर्ष की सेवा पूरी होने पर बलिया के शिक्षकों ने बांटा कंबल, फल, ब्रेड और जूस
Ballia News : शिक्षक की मौत मामले में JE सस्पेंड
बलिया में एक के बाद एक एनकाउंटर, पकड़ा गया गोली से घायल बदमाश शमीम कुरैशी
एक्शनमोड में बलिया पुलिस, आधी रात बाद हत्यारोपी धर्मेंद्र यादव का हॉफ एनकाउंटर
परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति का होगा सत्यापन, BSA ने जारी किया आदेश