बलिया BSA की बड़ी कार्रवाई : 118 शिक्षकों का कटा वेतन, मचा हड़कम्प ; देखें सूची




बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश के क्रम में विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में 118 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले है, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। बीएसए मनिराम सिंह ने अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े : प्रभु धन्वंतरि हर लें विषाद, कल राम अवध आने वाले...
बीएसए मनिराम सिंह ने कहा है कि विद्यालय में अनुपस्थित पाया जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों की अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यो एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। बीएसए ने सम्बधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का न सिर्फ एक दिन का वेतन कटौती किया है, बल्कि स्पष्टीकरण भी तलब किया है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।

Related Posts
Post Comments











Comments