बलिया के उत्कृष्ट 15 शिक्षकों को BEO ने किया सम्मानित
On



बलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र सीयर पर बुधवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह 2020 का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने मां सरस्वती व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर श्रीमती कुसुमलता द्वारा सरस्वती वन्दना का सास्वर गायन किया गया। विनोद कुमार मौर्या, श्रीमती पूजा, श्रीमती संध्या यादव, मदन गिरिजा, श्रीमती नीलम, हरीकृष्ण पाण्डेय ने शिक्षा व शिक्षण के प्रति अपने विचार ब्यक्त किया। कृष्णानन्द सिंह ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शिक्षकों को शपथबद्ध होकर कार्य सम्पादित करने का आह्वान किया।
खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने विनोद कुमार मौर्या, अब्दुल हक़, बृजेश कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार, अजय कुमार यादव, मदन गिरजा, दिलीप कुशवाहा, श्रीमती प्रिया गुप्ता, श्रीमती पूजा, कुमारी स्वेता वर्मा, श्रीमती कुशुमलता, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती आशा वर्मा, श्रीमती नीलम कन्नौजिया व मीनू चौहान सहित 15 अध्यापक /अध्यापिकाओं को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नन्द लाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र वर्मा, कृष्णानन्द सिंह व बीरेंद्र यादव द्वारा कार्यक्रम के सफल निष्पादन मे अपना योगदान दिया गया। इस अवसर पर रिजवान अहमद, श्रीमती तरन्नुम जहाँ, अरशद हिंदुस्तानी, गोबिंद नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
18 Jan 2026 07:10:28
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...




Comments