बलिया : डेढ़ साल पहले ही हुई थी अजित की शादी
On




बेरुआरबारी, बलिया। रविवार को ट्रेन से गिरकर अजित साहनी (32) पुत्र वशिष्ठ साहनी की मौत की खबर जैसे है पैतृक गांव सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा टोला पहुंची, कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अजित की शादी अभी ढेड़ वर्ष पहले ही राबड़ी देवी से हुई थी। रक्षाबंधन में राबड़ी अपने मायके गयी थी, जो खबर मिलने के बाद सोमवार की सुबह रोते-बिलखते पहुंची। उसके करुण, क्रंदन व चीत्कार से सबकी आंखें नम हो गयी। वही, अजित की मां शकुंतला देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। गांव की महिलाएं उसे काफी सांत्वना देने का प्रयास कर रही है, लेकिन मां और पत्नी को समझा पाना मुश्किल है। मृतक के पिता, भाई धर्मबीर, बहन अन्नू का भी हाल बेहाल हैं।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
23 Nov 2025 19:53:47
मझौवां, बलिया : चार दिन पहले अंतिम संस्कार के दौरान गंगा में डूबे युवक का शव रविवार को प्रसाद छपरा...



Comments