बलिया में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री : पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

बलिया में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री : पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

बलिया। सिकंदरपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र, कारतूस व असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 3/5/25 (1) (कक) शस्त्र अधिनियम व 41/411 आईपीसी में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। 

प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पिन्टू पासवान पुत्र स्व. हरिहर (निवासी : बहादुरपुर कारी, थाना गड़वार) व गोलू वर्मा पुत्र दिनेश शर्मा (निवासी पिपराकलां, थाना खेजुरी) को अवैध असलहा व कारतूस के साथ खरीद दरौली कंटा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई। 

पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने एक अन्य मित्र सचिन राजभर के साथ मिलकर खरीद दरौली जाने वाले मार्ग पर स्थित राजीनन्द यादव के डेरे से लगभग 700 मीटर पश्चिम तरफ दियरा में सरपत की झाड़ी की आड़ में तमंचा बनाते हैं। यह मोटर साइकिल पल्सर पकड़ी थाना क्षेत्र से चुराए थे।

अभियुक्तों की निशानदेही पर राजीनन्द यादव के डेरे से करीब 700 मीटर दूर झाड़ियों में बैठकर सचिन राजभर तमंचा बनाता मिला, जिसे पुलिस बल ने घेर कर पकड़ लिया। गिरफ्तार सचिन राजभर पुत्र रामअवध राजभर (निवासी खटंगी थाना सिकन्दरपुर) के पास एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव व सुभाष यादव, एचसी अतुल पाण्डेय व फौजदार यादव, कां. सुनील निषाद, राहुल चौधरी, प्रीतम सिंह व जगदीश पटेल शामिल रहे।

बरामद असलहा व उपकरण

एक तमंचा .315 बोर, एक तमंचा .12 बोर, जिन्दा कारतूस .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस .12 बोर, एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो एलइडी लाईट, हवा देने वाली फुकनी मशीन, एक चौड़ी रेती, एक पतली रेती, एक हथौड़ी, एक लोहे की सड़सी, चार लोहे की सुम्ही, चार लोहे की कीलॉ, एक छीनी लोहे की, एक लोहे की पाइप, एक लोहे की पाइप का टुकड़ा, दो तमंचा की नाल बनाने हेतु पाईप का टुकड़ा, दो बड़े लोहे की स्प्रिंग, पांच छोटे साइज के तमंचा की बाडी बनाने हेतु लोहे का आकार में कटा हुआ चादर तीन, लोहे की प्लेट दो, लोहे की अर्द्धनिर्मित हैमर दो, लोहे की लाकिंग पिन दो, फायरिंग पिन दो, लोहे का टुकड़ा दो, लोहे का ठीहा एक, लोहे की सरिया छोटा बड़ा तीन, तमंचा के पुर्जे लोहे के जो कील नुमा है पांच, दो खोखा कारतूस .315 बोर व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की गई। 


Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 9 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषशत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान...
Ballia में दो भाईयों का परिवार आमने-सामने, खूब चले लाठी डंडे
बलिया डीएम ने जांची Greenfield Expressway और एनएच-27बी की प्रगति, ठेकेदार पर FIR का निर्देश
बलिया पुलिस की सर्तकता से डकैती की साजिश नाकाम
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता : बलिया में ट्रेंड हो रही उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया हौसला
ठंड की वजह से बलिया में बढ़ी दो दिन की छुट्टी, बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
नाबालिग से गैंगरेप केस में बड़ा एक्शन : SHO सस्पेंड, चौकी इंचार्ज फरार, एक गिरफ्तार