बलिया : चौराहे पर फूंका बिजली विभाग का पुतला
On



सहतवार, बलिया। बिजली का जर्जर तार और पोल न बदले जाने से नाराज युवा कांग्रेसी नेता श्रीप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग का पुतला इताके के केवरा चौराहे पर फूंका गया। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही तार न बदलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्रामीणेें ने बताया कि गांव में मुख्य रोड पर बिजली का तार जर्जर है। बार-बार तार टूट कर गिरता रहता है। स्थिति यह है कि हल्की हवा में भी यह टूट जाती है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक न तो पोल बदला गाया न तार। श्री प्रकाश, मुन्ना पटेल, अजय वर्मा, अंकित पटेल, राजनारायण राजभर, राजेश रंगवा, अवधेश वर्मा, कमलेश सिह, राहुल राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
रितेश तिवारी 'ऋषभ'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
20 Jan 2026 06:46:34
मेषव्यावसायिक स्थिति आपकी थोड़ी सी इस समय असहज कर सकती है, लेकिन नुकसान नहीं होगा। परिणाम अच्छा आएगा। प्रेम, संतान...



Comments