बलिया : बाढ़ खण्ड, जल निगम, वन विभाग समेत कुछ अन्य विभाग रहेंगे साथ

बलिया : बाढ़ खण्ड, जल निगम, वन विभाग समेत कुछ अन्य विभाग रहेंगे साथ


बलिया। जिले स्तर पर गंगा यात्रा का एक बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होगा। कोरंटाडीह से शुरू होने वाली इस तीन दिन की यात्रा का समापन जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट पर होगा। इसमें वन विभाग, जल निगम, बाढ़ खण्ड व गंगा से जुड़े अधिकारी रहेंगे। इस भ्रमण के दौरान किनारे के गांवों में अल्प विश्राम भी होगा। नेहरू युवा केन्द्र, स्कॉउट गाईड, एनसीसी के कैडेट भी रहेंगे, जो आवश्यकतानुसार जागरूकता कार्यक्रम करते रहेंगे। बैठक में गंगा समिति के सदस्यों के साथ कार्यक्रम की उपयोगिता बढ़ाने पर चर्चा हुई। 
जिलाधिकारी श्री शाही ने जल निगम के अभियंता को निर्देश दिया कि भ्रमण के दौरान जगह-जगह गंगा के पानी का सैंपल भी लेना है। जहां पर नाले गिरते हैं विशेष तौर पर वहां के सैंपल अवश्य लिए जाएं। बाढ़ इलाकों व जरूरतमंद इलाकों में नए तटबंधों के लिए भी सर्वे का कार्य होगा। पंचायती राज विभाग द्वारा किनारे के गांवों में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें सरकार के विभिन्न कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे की 41 ग्राम पंचायतों में 6 ग्राम पंचायत में भ्रमण कर विकास व गंगा संरक्षण से जुड़े कार्य का निरीक्षण होगा। 

स्वच्छता व पॉलीथिन के खिलाफ जनजागरूकता पर रहेगा फोकस

सीडीओ विपिन जैन ने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान पूरा फोकस पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने व स्वच्छता से सम्बंधित जनजागरूकता पर होगा। नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से नुक्कड़ नाटक या रैली के जरिए यह जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने जरूरी तैयारी करने के लिए किनारे के गांवों के सम्बंधित सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ श्रद्धा, एडीएम रामआसरे, एसडीएम सदर राजेश यादव, डीआईओएस भास्कर मिश्र के अलावा भौगोलिक जानकार गणेश पाठक व गंगा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Post Comments

Comments

Latest News

छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड
मिर्जापुर : पटेहरा विकास खंड क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रथम दृष्टया...
बलिया में पुलिस के साथ नोकझोक का वीडियो वायरल, दरोगा की तहरीर पर पूर्व सभासद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
13 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया पुलिस के सामने नहीं चली चालाकी, खुद के बुने जाल से फंसा युवक
बलिया : शराब तस्करों ने बदला पैंतरा... अब यूं हो रही तस्करी
बलिया : झुरमूट में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में सरेराह गुंडई : स्कूल से लौट रही छात्रा को मनबढ़ युवकों ने नहर में घसीट कर पीटा