बलिया : कुत्ता का भयावह रूप, मची अफरा-तफरी
On




बलिया। सोमवार को हल्दी-सहतवार मार्ग पर मार्निंग वॉक कर रहे दर्जनों लोगों को पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा कर काटा। कुत्ते का भयावह रूप देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी। सुबह लगभग दो घंटे तक कुत्ते का आतंक क्षेत्र में बना रहा। ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए कुत्ते को मार गिराया।
कुत्ते के हमले से हल्दी बगइचा टोला निवासी अशोक यादव (40), भरसौंता निवासी बीरेंद्र गुप्ता (55), खादी आश्रम भरसौंता के मैनेजर आजमगढ़ निवासी अवधेश शर्मा (58) व सुल्तानपुर निवासी भुनेश्वर तुरहा (44) घायल हो गए। पागल कुत्ते ने कठही निवासी देवानंद यादव, छोटू यादव, कामता यादव, लालबहादुर यादव, सुमित्रा देवी तथा ग्राम सभा मुड़ाडीह के एक ही परिवार की लालसा, दिब्या, सत्या, पुरास निवासी बबलू गुप्ता, पंकज, शुक्ल छपरा के मनोज ठाकुर, बिगही निवासी चंदन यादव, बसुधरपाह निवासी सुशील को घायल कर दिया। सभी लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर रैबीज का इंजेक्शन लगवाया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...


Comments