Teacher Award UP : बलिया की डॉ. निर्मला को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, जानें इनकी उपलब्धियां




बलिया। यूपी में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 की घोषणा कर दी गई है। चयनितों की सूची में 75 उन शिक्षकों का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि स्कूल के विकास के लिए भी अहम योगदान दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान वाले इन शिक्षकों में बलिया के बेलहरी ब्लाक में तैनात शिक्षिका डॉ. निर्मला गुप्ता भी शामिल है, जिन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
डॉ. निर्मला गुप्ता ने 07 जनवरी 2006 को अपने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल पर बतौर सहायक अध्यापक सेवाएं शुरू कीं। एमए, एमएड, पीएचडी (शिक्षा शास्त्र) व नेट (शिक्षा शास्त्र) की शिक्षा प्राप्त करने वाली डॉ. निर्मला गुप्ता 21 अक्टूबर 2011 को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोट हुई और प्राथमिक विद्यालय गरयां पर सेवा शुरू की। डॉ. निर्मला ने सामुदायिक सहभागिता से स्कूल विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए है।
करीब 10 राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में सक्रिय प्रतिभागिता कर चुकी डॉ. निर्मला गुप्ता के 10 शोध पत्रों का राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन भी हुआ है। मृदुल स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका डॉ. निर्मला स्कूल में नामांकन में निरंतर वृद्धि के साथ ही बालिका शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करती है।गतिविधि आधारित रूचिपूर्ण शिक्षण, रीडिंग कार्नर का निर्माण एवं उपयोग, निरंतर शैक्षिक मूल्यांकन, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रिंट रिच मैटेरियल का प्रयोग, पुस्तकालय का सक्रिय संचालन, बालकों की शैक्षिक प्रगति हेतु अभिभावक संम्पर्क, समस्त विभागीय आदेशों का अनुपालन इनकी उपलब्धियां है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर डॉ. निर्मला के अनूठे योगदान की सराहना शिक्षा जगत मुक्तकंठ से कर रहा है।

Related Posts
Post Comments

Comments