Teacher Award UP : बलिया की डॉ. निर्मला को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, जानें इनकी उपलब्धियां

Teacher Award UP : बलिया की डॉ. निर्मला को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, जानें इनकी उपलब्धियां

यह भी पढ़े UP Budget 2025 : बलिया और बलरामपुर को मिली राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात

भोला प्रसाद
बलिया। यूपी में राज्‍य शिक्षक पुरस्‍कार 2021 की घोषणा कर दी गई है। चयनितों की सूची में 75 उन शिक्षकों का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने परिश्रम से न सिर्फ स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि स्कूल के विकास के लिए भी अहम योगदान दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान वाले इन शिक्षकों में बलिया के बेलहरी ब्लाक में तैनात शिक्षिका डॉ. निर्मला गुप्ता भी शामिल है, जिन्हें राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 

डॉ. निर्मला गुप्ता ने 07 जनवरी 2006 को अपने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बाबूबेल पर बतौर सहायक अध्यापक सेवाएं शुरू कीं। एमए, एमएड, पीएचडी (शिक्षा शास्त्र) व नेट (शिक्षा शास्त्र) की शिक्षा प्राप्त करने वाली डॉ. निर्मला गुप्ता 21 अक्टूबर 2011 को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोट हुई और प्राथमिक विद्यालय गरयां पर सेवा शुरू की। डॉ. निर्मला ने सामुदायिक सहभागिता से स्कूल विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए है। 

यह भी पढ़े Video : बलिया में 'पहल' की शानदार पहल, गर्जन को मिला दृष्टि दिव्यांग सम्मान

करीब 10 राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में सक्रिय प्रतिभागिता कर चुकी डॉ. निर्मला गुप्ता के 10 शोध पत्रों का राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन भी हुआ है। मृदुल स्वभाव व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका डॉ. निर्मला स्कूल में नामांकन में निरंतर वृद्धि के साथ ही बालिका शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करती है।गतिविधि आधारित रूचिपूर्ण शिक्षण, रीडिंग कार्नर का निर्माण एवं उपयोग, निरंतर शैक्षिक मूल्यांकन, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, प्रिंट रिच मैटेरियल का प्रयोग, पुस्तकालय का सक्रिय संचालन, बालकों की शैक्षिक प्रगति हेतु अभिभावक संम्पर्क, समस्त विभागीय आदेशों का अनुपालन इनकी उपलब्धियां है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर डॉ. निर्मला के अनूठे योगदान की सराहना शिक्षा जगत मुक्तकंठ से कर रहा है। 

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए डॉ. निर्मला गुप्ता के चयन पर खंड शिक्षा अधिकारी रत्नशंकर पांडेय ने लिखा है @⁨Dr Nirmala Gupta⁩ she is avant garde out of you all. I have been to here school and have come to know what challenges she is going through but her perseverance, dedication, enthusiasm and ( many more attributes needs to be attached with) other good deeds gave us a moment for jubilation. I am a flabbergasted  Nirmala jee and hope for the best in all your future endeavours. 
Thank You for Making each of us proud in Belhari Block 
Ratna Shankar Pandey 
BEO BELHARI, BALLIA

वरिष्ठ शिक्षक ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने लिखा है
Dr Nirmla Gupta,one of the strongest  lady in Basic Shiksha Family Ballia who dedicated  her life for the betterment  of downtrodden  children who study in our school.Basically she joined  as a teacher in Jan 7 ,2006 P.S Babubel,then promoted  to P.S Garya as H.M in 2011.At that time school& its building  was so poor.But she decided  to uplift  students necessity & provide quality education. Apart from school she achieved highest degree  in education Phd.Yet she did not quit basic family.She was awarded many times in different fields.We all teachers are now being proud her for her recent achievement राज्य पुरस्कार 2022 May God keep you  on the top of glory!

Post Comments

Comments