बलिया : BRC नहीं, दूसरे केन्द्र से हो रहा इस ब्लाक का TOT प्रशिक्षण

बलिया : BRC नहीं, दूसरे केन्द्र से हो रहा इस ब्लाक का TOT प्रशिक्षण


बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज में गूगल मीट के जरिये TOT प्रशिक्षण सुचारू रूप से चल रहा है। सभी 25 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।ARP तेज बहादुर पांडेय, रवि कुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह और मुमताज अहमद सफल प्रशिक्षण दे रहे है।
कोरोना संक्रमण के कारण ब्लॉक संसाधन केंद्र-हनुमानगंज हॉटस्पॉट में होने की वजह से 21 जुलाई को प्रशिक्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय मिड्ढा को केंद्र बना कर प्रारम्भ कराया गया, जिसका शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी के सम्बोधन से हुआ।

Post Comments

Comments