बलिया : बात-बात में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल ; एक रेफर

बलिया : बात-बात में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल ; एक रेफर


हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बगइचा टोला में सोमवार को सीढ़ी निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष के सुनील, विजय, अजय पुत्रगण नगरजीत यादव, प्रभावती देवी व चिंता देवी घायल हो गयी। वहीं, दूसरे पक्ष के योगेंद्र,सुरेन्द्र, विट्टू, वीरेन्द्र पुत्र रमाकांत यादव घायल हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के नगरजीत यादव की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 352 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। गंभीर रूप से घायल सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वही, दूसरी घटना हल्दी थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गायघाट में रविवार की देर रात रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। घटना में जितेंद्र यादव पुत्र विशुनदेव यादव की तहरीर पर पुलिस ने दुलदुल यादव पुत्र द्वारिका यादव व भिखारी पुत्र खलीफा, हरेन्द्र व कौशल पुत्रगण परशुराम यादव पर मुकदमा दर्ज कर दुलदुल व भिखारी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

एके भारद्वाज

Related Posts

Post Comments

Comments