बलिया : शिक्षक का एक्साइज इंस्पेक्टर बेटा बना PCS अफसर
On



बेरुआरबारी, बलिया। क्षेत्र के तारडीला निवासी सौरभ सिंह ने पीसीएस 2018 में सफलता हासिल कर श्रम अधिकारी का पद पाया है। इससे पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हैं। फिलहाल, सौरभ की तैनाती पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर है। उससे पहले 2013 में वह मुम्बई में ऑडिट ऑफिसर के पद पर रह चुके हैं। एक्साइज इंस्पेक्टर की नौकरी करते हुए सौरभ ने अपनी तैयारी जारी रखी और अंततः सफलता हासिल किया।
बता दें कि सौरभ समाजवादी छात्रसभा बलिया के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रानाकुनाल सिंह के छोटे भाई और हाईस्कूल कैथवली के प्रधानाचार्य अंजनी कुमार सिंह 'हरिओम सिंह' के पुत्र हैं। सौरभ की मां बिंदु सिंह गृहिणी है। सौरभ ने हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा सन्त यतीनाथ विद्यालय, सुखपुरा से पूरी की। फिर स्नातक करने प्रयागराज चले गए और वहीं कंपटीशन की तैयारी में लग गए। वहां स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एमए की परीक्षा में टॉप किया। चयन के बाद क्षेत्र में शुभचिंतको ने आपस में मिठाई बांट कर अपनी खुशियों का इजहार किया।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 06:21:55
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां अपने...



Comments