बलिया में बाढ़ : पानी के बहाव के साथ पहुंचा हिरण का बच्चा, ले गया वन विभाग
On




सिकन्दरपुर, बलिया। उफनाई घाघरा नदी बेजुबानों पर भी कहर बरपा रही है। एक तरफ बाढ़ के चलते नदी के तटवर्ती गांवों की स्थिति काफी खराब हो गई, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के पानी के साथ बह कर जंगली जानवर भी गांवों में पहुंच जा रहे हैं।
क्षेत्र के लिलकर गांव में शनिवार की शाम हिरण का एक बच्चा बाढ़ की पानी के सहारे पहुंच गया। गांव के हरिजन बस्ती में घूम रहे हिरण के बच्चे को जैसे तैसे ग्रामीणों ने पकड़ कर बांधकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग को पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीणों ने उस बच्चे को सुपुर्द कर दिया, जिसे लेकर विभागीय चले गये। उधर ग्रामीणों का कहना है पानी गांवों में घुसने से खतरनाक जलीय जंतुओं के आने का खतरा बढ़ गया है।
अजीत पाठक
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Nov 2025 05:51:42
मेषमध्यम समय का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम में कुछ विपरित परिस्थिति आ सकती है। संतान...



Comments