बलिया : गजब हैै इस परिषदीय छात्रा की प्रतिभा, खूबियां जानकर आप भी कहेंगे वाह
On



बलिया। कौन कहता है आसमां में सराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को चरितार्थ कर रही है कक्षा 8वीं की छात्रा श्वेता चौरसिया। कृषि कार्य से जुड़े रामअशीष चौरसिया की बेटी श्वेता मॉडर्न पीरियाडिक टेबल (complite) केवल 53 सेकेण्ड में सुना देती है।
शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया की छात्रा श्वेता कुशाग्र वुद्धि की है। सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल तथा आत्मा राम के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही श्वेता महज 53 सेकेण्ड में मॉडर्न पीरियाडिक टेबल सुना देती है। श्वेता का उच्चारण काफी साफ और सुंदर है। श्वेता की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार के साथ ही पिता रामआशीष व माता ममता देवी काफी खुश है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
09 Nov 2025 10:48:37
Ballia Murder News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हत्या की डरावनी खबर सामने आई है। मामला मनियर थाना...



Comments