बलिया में शनिवार को मिले 50 पॉजिटिव केस का यहां देखें डिटेल, दो CHC भी चपेट में
On



बलिया। शनिवार को जिले में 50 संक्रमित केस मिले है। इसमें बैरिया ब्लाक के मधुबनी में एक, गड़वार ब्लाक के रतसरकलां में एक, नगरा ब्लाक के औराई कलां, चिलकहर ब्लाक के पक्काकोट में दो, पहाड़पुर में एक, बहादुरपुर में तीन, मनियर के कसमापुर में एक, पश्चिम पटखौली में छ्ह, मुरलीछपरा के दोकटी में दो, सोनबरसा में दो, वाजिदपुर में एक, भोजापुर में एक, बलिया शहर के भृगु आश्रम में एक, श्रीराम बिहार कालोनी में दो, आवास विकास कालोनी में एक, घनश्याम कालोनी में तीन, आर्य समाज रोड में एक, राजपूत नेउरी में एक, बांसडीह के वार्ड नम्बर पांच में एक, मंगलपुरा में एक, छोटकी सेरिया में एक, सोहांव ब्लाक के चितबड़ागांव में एक, सीएचसी नरही में एक, बेलहरी ब्लाक के बिगही में एक, मिश्रवली में दो, नवानगर के हड़सर में एक, सीयर ब्लाक के मुबारकपुर में एक, बिठुआ में एक, सीएचसी सीयर में एक, बरइच में एक मरीज मिले है। वही, सूची में पांच ऐसे नाम है, जिसका पता सतनीसराय व ब्लाक दुबहड़ लिखा है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Dec 2025 11:33:18
Ballia News : बलिया की स्वाट/सर्विलांस और रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चखना...



Comments