बलिया : नव वर्ष पर रेड क्रास ने आशा बहुओं को दी यह सौगात, CMO ने की सराहना

बलिया : नव वर्ष पर रेड क्रास ने आशा बहुओं को दी यह सौगात, CMO ने की सराहना

हल्दी, बलिया। कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए इंडियन रेड क्रास सोसायटी बलिया अलर्ट मोड में आ गई है। रेड क्रास टीम ने गुरुवार को विकास खण्ड बेलहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर 152 आशा, आशा संगिनी एवं सफाईकर्मियों को मास्क, हाइजिन किट, तिरपाल एवं मच्छरदानी का वितरण कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर तिवारी एवं अधीक्षक डॉ मुकर्रम द्वारा कराया। 

जिला समन्वयक रेड क्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी आशाओं, आगंतुकों का स्वागत करते हुए नव वर्ष की शुभ कामना के साथ रेड क्रास के बारे में विस्तार से बताया। कोविड नियमों का पालन करते हुए रेड क्रास के विनय श्रीवास्तव द्वारा सभी को मास्क का वितरण किया गया। डॉ सुधीर तिवारी ने कहा कि आशा हमारी स्वास्थ्य विभाग की सबसे अहम कड़ी हैं। इनके माध्यम से ही योजनाओं को हम धरातल पर सुचारू रूप से संचालित करते हैं। इसलिए पहले इनका स्वस्थ रहना जरूरी है। ये स्वस्थ रहेंगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा और परिवार स्वस्थ रहेगा तो ये समाज स्वस्थ रहेगा, तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। डॉ तिवारी ने रेड क्रास सोसायटी की सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल से ही रेड क्रास बलिया जनपद में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। चाहे वो कोविड के दौरान जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरण की बात हो, चाहे बाढ़ के समय बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो। ठंड में जरुरतमंदों में ऊनी वस्त्र, कंबल वितरण की बात हो, या रक्त दान शिविर हो, हर सामाजिक क्षेत्र में रेड क्रास अपने वालंटियर्स के माध्यम से बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। रेड क्रास के सभी वालंटियर्स, सदस्यों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए डॉ. तिवारी ने उत्साहवर्धन किया। रेड क्रास के सचिव डॉ पंकज ओझा ने कहा कि रेड क्रास आगे भी ऐसे प्रोग्राम लगातार करती रहेगी। डॉ मुकर्रम द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सफाई एवं कोविड पर विशेष चर्चा की। इस अवसर पर रेड क्रास से उषा कुमारी, निर्मला सिंह, डॉ कन्हैया ओझा, बीपीएम राकेश सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर नैयर खान, मदारी सिंह, मनोज, मंटू कुमार श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन बीसीपीएम संजय यादव व आगंतुकों का आभार रेड क्रास के उप-सभापति विजय कुमार शर्मा ने किया।

एके भारद्वाज

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के...
ददरी मेला बलिया : 6.5 लाख में लकड़ी मार्केट, 26 लाख में हुई पार्किंग की नीलामी
29 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में सख्त दिखा Ballia डीएम का तेवर, इन विभागों को मिली सुधार नोटिस
ददरी मेला की व्यवस्था से बेदखल हुए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला संचालन का पूरा अधिकार
बलिया में Road Accident : बाइक सवार युवक की मौत, दो की हालत गंभीर