मीडिया सेंटर का उद्धाटन कर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दिया यह सुझाव

मीडिया सेंटर का उद्धाटन कर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने दिया यह सुझाव



बैरिया, बलिया। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मनुष्य जब जन्म लेता है तो उसके शरीर में प्राण होता है, नाम नहीं। वहीं, जब मरता है तो नाम रहता है प्राण नहीं। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम ऐसा काम करे कि संसार में काफी दिन तक नाम रहे। अपने लिए तो सभी जीते है। दूसरे के लिए जीना ही सच्चा मानव धर्म है।

क्षेत्र के लालगंज बाजार में मीडिया सेन्टर का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में गिरावट आई है। राजनीति और पत्रकारिता क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही गिरावट आयी हैं।इसलिए मैं अपने सम्मानित पत्रकार भाइयों से आग्रह करूंगा कि हमेशा सत्य लिखे और सत्य लिखने में परेशानी हो तो चुप हो जाये। झूठ न लिखे। मैं पत्रकारिता जगत की चुनौतियों से वाकिफ हूं।यह क्षेत्र बहुत ही जोखिम भरा है, किन्तु लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ नहीं रहता तो कार्यपालिका और व्यवस्थापिका तानाशाह तथा क्रूर हो जाती। विधायक ने मीडिया सेन्टर के निर्माण कराने के लिए 15 लाख रुपया देने की घोषणा की।कहा कि मैने चांददियर चौकी की वसूली बन्द कराई। कोटा का राशन गरीबों को मिले, इसकी व्यवस्था कराई। किसी भी जोर जुल्म में मै पीड़ित के साथ खड़ा रहता हूं। इसकी चिन्ता मुझे नहीं कि आगे वोट मिलेगा या नही। विधायक ने कहा कि मैने 85 लाख रुपये अपने निधि से गरीबों के इलाज के लिए दिया है। मैं ईश्वर को साक्षी मान कर बिना भेदभाव अपने दायित्वो का निर्वहन करता हूं और करता रहूंगा। कार्यक्रम को पत्रकार रविन्द्र सिंह, इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, परमेश्वर गिरी, लव कुश सिंह, अनिल सिंह, अरविन्द पाठक ने अपने विचार रखे। सुधीर सिंह, धर्मवीर उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, शंकर भगवान तिवारी, दयाशंकर पाठक, अमित सिंह, विद्याभूषण चौबे, धीरज सिंह, अखिलेश पाठक, विवेक पाण्डेय, रमेश पाण्डेय, गुड्डु दूबे, सुनिल पाण्डेय आदि ने विधायक का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।अध्यक्षता पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम तिवारी व संचालन पत्रकार शिवदयाल पाण्डेय मनन ने किया।

विधायक को भेंट किया तलवार

मीडिया सेन्टर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह को तलवार व अगंवस्त्रम् से स्वागत किया गया। वही,  विधायक द्वारा पत्रकार लवकुश सिंह, प्रधान वीरेन्द्र यादव, अजय राम, अमित सिंह व विजय बहादुर सिंह को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञाप...
बलिया DM के हाथों सम्मानित हुए 210 BLO और सुपरवाइजर
'फेफना खेल महोत्सव' की ट्रॉफी का अनावरण कर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताई महत्वपूर्ण बातें
सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
आज वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें 10 दिसम्बर का Rashifal