JRF में आल इण्डिया 39वां रैंक प्राप्त कर शिक्षिका पुत्र ने बढ़ाया बलिया का मान
On




बलिया। बांसडीह नगर क्षेत्र के फुटानी चौक मुहल्ला निवासी अमन राज श्रीवास्तव ने JRF (Junior research fellowship) की परीक्षा में आल इण्डिया 39वां रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। अमन राज नगर के समाजसेवी लल्लन लाल श्रीवास्तव के नाती व खरौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक नीना श्रीवास्तव के पुत्र हैं।
अमन राज ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलिया तथा बीएससी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कालेज से किया हैं। अमन ने एमएससी जेएस विश्वविद्यालय से किया हैं। अमन दिल्ली में रहकर आईएएस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं। अमन के पिता अरविंद श्रीवास्तव एसलेएस आईटीआई बांसडीह के प्रबंधक है। अमन की उपलब्धि पर समाजसेवी रमन श्रीवास्तव, बिट्टू तिवारी, एहशानुल हक, नीरज तिवारी, रवि चौबे आदि ने बधाई दी हैं।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments