बलिया : चेयरमैन ने रखी 49.03 लाख की लागत से होने वाले कार्यो की आधारशिला
On




बिल्थरारोड, बलिया। आदर्श नगर पंचायत बिल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सभासदों के साथ आधा दर्जन निर्माण कार्यो की आधारशिला वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रखा। चेयरमैन की इस पहल से मुहल्लेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बताया कि नगर के छ: गलियों का निर्माण नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से करीब 49.03 लाख रुपए की लागत से होगा। इसके तहत नगर स्वीकृत वार्ड न. एक में एक गली, वार्ड 02 में तीन अलग-अलग गली, वार्ड न. 03 में एक और वार्ड न.10 में एक गली निर्माण होगा। इस अवसर पर नगरपंचायत ईओ बृजेश गुप्ता, सभासद सूबेदार, सुनील कुमार जायसवाल, राममनोहर गांधी, मिथिलेश, असलम गुड्डू, मृत्युंजय गुप्ता, अमित जायसवाल, छोटेलाल राजभर, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।
नीलेश कुमार 'दीपू'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:52:06
Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेले का लोगो जारी किया गया है। इस लोगो के अन्तर्गत तीर्थराज प्रयाग, संगम...



Comments