बलिया में गंगा, घाघरा के साथ टोंस भी उफान पर, सहमा कई गांव
On




बलिया। जिले में कोरोना की रफ्तार तो तेज है ही, नदियां भी कहर बरपाने को मचल रही है। गंगा और घाघरा के बाद शनिवार को टोंस नदी में भी बढ़ाव शुरू हो गया। इससे तटवर्ती गांवों के लोग सहमे हुए है।
बाढ़ खण्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को डीएसपी हेड पर घाघरा नदी का जलस्तर 64.640 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि खतरा विन्दु 64.01 मीटर ही है। वही, चांदपुर व मांझी गेज पर जलस्तर क्रमश: 58.22 व 54.50 मीटर दर्ज हुआ। चांदपुर गेज पर खतरा विन्दु 58 तथा मांझी में 55.15 मीटर है। उधर, गंगा नदी का जलस्तर गायघाट में 54.22 मीटर तथा पिपरा घाट में टोंस का जलस्तर 56.90 मीटर रिकार्ड किया गया।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments