फिर भी शुरू नहीं हो सकी मक्का खरीद Ballia News
On




बैरिया, बलिया। सरकार के आदेश के बावजूद क्षेत्र में कही भी मक्का खरीद के लिए सरकारी क्रय केन्द्र नहीं खोले गये, जिसके चलते किसान अपना मक्का औने- पौने दाम पर बेचने को मजबूर है।
गौरतलब हो कि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त की पहल पर उप्र की सरकार ने मक्के का दर 1850 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित करते हुए 15 अक्टूबर से सभी हाट गोदामों पर मक्के की सरकारी खरीद शुरु करने का निर्देश जारी किया था। लेकिन, 15 अक्टूबर कौन कहे 21 अक्टूबर की शाम तक कही भी मक्के की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो सकी है। कही सरकारी क्रय केन्द्र भी नहीं खोला गया है।इस बावत हाट निरीक्षक प्रदीप जयसवाल ने बताया कि मक्के की सरकारी खरीद का कोई आदेश प्राप्त नही हुआ है। आदेश मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Nov 2025 18:51:40
बलिया : छपरा-बलिया रेल खंड पर बैरिया थाना क्षेत्र के बकुलहा रेलवे ट्रैक के किनारे बिना कपड़ों के सिर कटी...



Comments