क्षत्रिय समाज को एकजुट होने की जरूरत Ballia News

क्षत्रिय समाज को एकजुट होने की जरूरत Ballia News


मनियर, बलिया। संगठन में शक्ति है। आज छत्रिय समाज संगठित न होने के कारण हर राजनीतिक दलों द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। उक्त बातें क्षत्रिय महासभा भारत एवं विश्व के राष्ट्रीय महामंत्री रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के आवास पर मानिकपुर में कही। 

उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों का संगठित न होने का नतीजा रहा कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट के निर्माण में एक भी क्षत्रिय समाज के सदस्य को जगह नहीं मिली। कोई भी दल इस मुगालते में न रहे कि क्षत्रियों की संख्या बल एवं राजनीतिक ताकत कम है। क्षत्रिय यदि एकजुट हो जाय तो सत्ता का खेल बनाने एवं बिगाड़ने का हैसियत रखता है। 

देश के अन्य प्रांतों केरल, तमिलनाडु, असम आदि आदिवासी क्षेत्रों में भले ही क्षत्रियों की संख्या कम हो, लेकिन उत्तर प्रदेश एवं खास तौर से बलिया सहित पूर्वांचल में क्षत्रियों की संख्या बल कम नहीं है। अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि क्षत्रिय समाज आपसी द्वेष भुलाकर एकजुट होकर अपनी ताकत और शक्ति का एहसास कराएं। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल के वरिष्ठ महामंत्री कौशल सिंह, प्रदेश सचिव आनंद प्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह, विक्रमादित्य सिंह, बच्चा सिंह, आशीष सिंह, अजीत कुमार सिंह,  मनोरंजन सिंह ने विचार रखा। शुभम प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, शिवम कुमार सिंह, रोहित सिंह, बालेश्वर सिंह, भरत सिंह, पप्पू सिंह, सुमित कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, फतेह बहादुर सिंह, ऋषि देव सिंह, राणा प्रताप सिंह, राजेश सिंह सहित आदि लोग मौजूद थे। अध्यक्षता योगेंद्र सिंह एवं संचालन विधानसभा बांसडीह के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने किया।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video