द्वाबा के मालवीय मैनेजर सिंह की पुण्यतिथि पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा ऐलान

द्वाबा के मालवीय मैनेजर सिंह की पुण्यतिथि पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा ऐलान

बैरिया, बलिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि द्वाबा के मालवीय मैनेजर सिंह की स्मृतियों व कृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए जो भी संभव होगा, मैं करूंगा। मैनेजर सिंह नहीं होते तो मैं इस स्थिति में नहीं होता। राजनीति का ककहरा मैंने मैनेजर सिंह से ही सीखा है। 


29वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सुदिष्ट बाबा इंटर कॉलेज सुदिष्टपूरी में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि स्व मैनेजर सिंह द्वारा स्थापित विद्यालयों व महाविद्यालयों के विकास के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से सहयोग लिया जाएगा। कहा कि मैनेजर सिंह इस क्षेत्र में कृषिविज्ञान संस्थान स्थापित करना चाहते थे। किन्ही कारणों से वह नहीं हो पाया। मैं अपनी सरकार से आग्रह कर इस क्षेत्र में मैनेजर सिंह के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराऊंगा। मंत्री ने कहा कि बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी, रामदहीन ओझा सहित सभी महापुरुषों की नई प्रतिमाएं स्थापित कराऊंगा। उन मूर्तियों की ऊंचाई 12 फिट व लागत प्रति मूर्ति 20 लाख रुपये आएगी। 

इसके लिए राजस्थान के कारीगरों को आर्डर किया जा चुका है। उन्होंने लखनऊ में मैनेजर सिंह के नाम पर एक पार्क व एक सड़क का नामकरण करा देने की बात बताते हुए कहा कि जल्द ही लखनऊ में भी मैनेजर सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी। सुदिष्टपूरी इंटर कालेज में अर्धनिर्मित कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से आग्रह किया।

सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि जनता मेरे लिए जनार्दन है। जो भी आप लोगों का आदेश होगा करूँगा।उन्होंने स्व मैनेजर सिंह की राजनैतिक यात्रा व अपने साथ बिताए समयों के संस्मरणों को मंच से साझा करते हुए कहा कि ठाकुर साहब के नाम से बलिया में केवल दो लोग जाने गए ठाकुर शिवमंगल सिंह व ठाकुर मैनेजर सिंह।

सांसद नीरज शेखर ने स्व मैनेजर सिंह को एक व्यक्ति नही संस्था बताते हुए सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज परिसर में स्थापित प्रतिमा व बैरिया त्रिमुहानी पर मैनेजर सिंह स्मारक प्रतिष्ठान पर स्व मैनेजर सिंह का जीवन फलक लगवाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, निर्भय सिंह गहलौत, पूर्व प्रधान अरुण सिंह, अरविन्द सिंह सेंगर, विजय बहादुर सिंह, रत्नेश सिंह, मदन सिंह, ताड़केश्वर गोड़, मनोज सिंह सहित दर्जनों भाजपाईयों ने अतिथियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन अजय सिंह ने किया।

प्रधानाचार्य आलोक सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं मैनेजर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश सिंह मनु ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धांजलि सभा मे भजन कृतन सहित अन्य संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजित किया गया। वही सुदिष्ट बाबा पीजी कालेज के छात्रों ने छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए मंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बलिया में, रहेगा रूट डायवर्जन
बलिया : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 08 दिसम्बर 2025 यानि आज बलिया आ रहे है। उप मुख्यमंत्री के जनपद में...
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 8 दिसम्बर का राशिफल
National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई