यह बलिया की एक सड़क है, नक्शा नहीं ; यहां अक्सर...
On




मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सिकंदरपुर मार्ग पर पीलूई गांव के सामने टूटी सड़क बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है। सड़क बरसों से टूटी पड़ी है, जबकि इस सड़क पर वाया मनियर होते हुए सिकंदरपुर बेल्थरा रोड अधिकारियों का आए दिन आना जाना होता है। करीब एक साल पूर्व अचानक गड्ढे में बाइक गिरने से बाइक पर पीछे बैठी एक युवती बस के नीचे आ गई थी। संयोग अच्छा रहा कि वह दोनों पहियों के बीच में रही और सामने मौत को देखकर वह बुरी तरह से भयभीत नजर आ रही थी। उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर कराने के बाद लोगों ने साहस देकर उसे घर भेजा।
इस सड़क पर कई जगह 2-3 फीट नीचे तक बड़ा गड्ढा बन गया है। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इसे ठीक कराने का जहमत नहीं उठा रहा है। जबकि बांसडीह मनियर मार्ग पर गौरा बगहीं स्वर्गीय राम नारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास टूटी हुई सड़क उस समय ठीक कराया गया जब जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के लिए इस मार्ग से करीब 15 दिन पूर्व खादीपुर गए थे। प्रभारी मंत्री के आगमन को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने बोल्डर अलकतरा गिरा कर टूटे मार्ग को रातों रात कुछ हद तक ठीक कर दिया। किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही उक्त सड़क बरसों से टूटी पड़ी है जबकि इस सड़क पर वाया मनियर होते हुए सिकंदरपुर, बेल्थरा रोड अधिकारियों का आए दिन आना जाना होता है। फिर भी गांव के पास उक्त सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और प्रशासन किसी बड़े घटने के इंतजार में बैठा है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments