बलिया : सहायक अध्यापक की पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर

बलिया : सहायक अध्यापक की पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नवादा (जाम) गांव में रविवार की देर रात सहायक अध्यापक (प्रावि चक्की चांददियर, शिक्षा क्षेत्र मुरलीछ्परा, बलिया) हरिश्चंद्र राजभर की पत्नी सबिता राजभर (35) को पीछे से गोली मार दी गयी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब सबिता शौच से लौट रही थी। घायल सबिता को परिजनों ने सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों जिला अस्पताल और वहां से वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजकरन नय्यर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। मामले में घायल सबिता के देवर मनीष राजभर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि चर्चा घरेलू विवाद की हैै। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

यह भी पढ़े बलिया : 7 फरवरी से लापता हैं यह किशोरी, कहीं दिखे तो दें सूचना

Post Comments

Comments