बलिया में भूगोल कुम्भ : डा. गणेश पाठक एवं अभिनव पाठक की पुस्तक का विमोचन, जानें इसकी खासियत

बलिया में भूगोल कुम्भ : डा. गणेश पाठक एवं अभिनव पाठक की पुस्तक का विमोचन, जानें इसकी खासियत


बलिया। 27वें पृथ्वी पर्व के तहत बर्रेबोझ, बलिया में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भूगोल संगोष्ठी में डा. गणेश कुमार पाठक एवं अभिनव कुमार पाठक द्वारा लिखित पुस्तक 'पर्यावरण, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन' नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर, संगोष्ठी के संयोजक डा. एनके राना व उत्तर-प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इत्यादि अतिथियों के हाथों विमोचित यह पुस्तक भूगोल के अध्ययन-अध्यापन में एक नया आयाम जोड़ेगी।


पुस्तक के संदर्भ में डा. गणेश कुमार पाठक ने बताया कि यद्यपि यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यूजीसी द्वारा निर्धारित बीए भूगोल तृतीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रमानुसार तैयार की गयी है, किंतु इस पुस्तक का कलेवर इतना विस्तृत है कि यह स्नातकोत्तर भूगोल के छात्रों एवं प्रतियोगी छात्रों के लिए भी विशेष उपयोगी है। इस पुस्तक में पर्यावरण के विभिन्न पक्षों के साथ विभिन्न प्रकार की आपदाओं का विस्तृत विवरण तथा आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयामों का समावेश किया गया है। इसके साथ ही साथ वर्तमान समय की ज्वलंत समस्याओं जैसे-ग्रीन हाउस प्रभाव, ओजोन परत का क्षयीकरण, ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़े विविध पक्षों, जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर भी तमाम जानकारी दी गई है। 



पुस्तक के विमोचन के समय देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से आए प्रोफेसर,एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर,शोधार्थी एवं वुद्धिजीवी गण उपस्थित रहे,जिसमें टीडी कालेज बलिया के पूर्व प्राचार्य डा. दिलीप कुमार श्रीवास्तव, कुंवर सिंह पीजी कालेज बलिया के प्राचार्य डा. अंजनी कुमार सिंह, डा. बृजेश सिंह, डा. सुनील कुमार चतुर्वेदी, डा. काशीनाथ सिंह आदि रहे।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत