डीएम साहब ! मजदूरों को धमकाया जा रहा, कुछ कीजिएं ; बलिया के प्रधान का पत्र
On




मझौवां, बलिया। बैरिया ब्लाक की ग्राम पंचायत गोपालपुर के प्रधान मनोज यादव ने डीएम को पत्रक देकर सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लगे मजदूरों को डराने-धमकाने के साथ ही मारपीट करने वालों की शिकायत की है। प्रधान ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि बैरिया पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजदूरों को सुरक्षा व्यवस्था दी जाय, ताकि सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो सके।
पूर्व में कुछ लोगों ने ले-आउट रोकने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद ले आउट हो गया। बावजूद इसके मजदूरों को डराया-धमकाया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम सभा की जमीन में हो रहा है। इसकी रिर्पोट क्षेत्रीय लेखपाल ने एसडीएम बैरिया को सौंपी है। इसके बाद भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य रोका जा रहा है।
हरेराम यादव
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Dec 2025 22:50:13
बलिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने मंत्री संजय निषाद के उस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें...



Comments