बलिया : 100 फीसदी रिजल्ट के साथ और बुलंद हुई कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल की बुलंदी
On




बलिया। आधुनिक शैक्षिक पद्धति पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में अग्रसर कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार के छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत है। इससे न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि छात्र-छात्रा और अभिभावकों में जबरदस्त खुशी है। स्कूल की छात्रा अंकिता और अनन्या गुप्ता ने फिजिक्स में 98% अंक अर्जित किया है।
विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह व प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह के साथ ही प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही छात्र-छात्राओं के भावी जीवन में सफलता के लिए विद्यालय की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया। निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों ने 100 प्रतिशत सफलता अर्जित कर विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता व जिले का मान बढ़ाया है।
Topper Students
रिसिका गिरी 93.2%
तरुण कुमार सिंह 93.2%
जिज्ञासा सिंह 92.4%
सभ्यता सिंह 91%
शिव कुमार यादव 90.6%
अंकिता 90.2%
जयसेन 88.8%
स्मृति चौधरी 88.8%
विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह व प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह के साथ ही प्रधानाचार्य दीपक सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही छात्र-छात्राओं के भावी जीवन में सफलता के लिए विद्यालय की तरफ से हर संभव सहयोग का वादा किया। निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों ने 100 प्रतिशत सफलता अर्जित कर विद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता व जिले का मान बढ़ाया है।
Topper Students
रिसिका गिरी 93.2%
तरुण कुमार सिंह 93.2%
जिज्ञासा सिंह 92.4%
सभ्यता सिंह 91%
शिव कुमार यादव 90.6%
अंकिता 90.2%
जयसेन 88.8%
स्मृति चौधरी 88.8%
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Nov 2025 15:49:54
Ballia News : पीएमश्री विद्यालय योजना से आच्छादित शिक्षा क्षेत्र रेवती का कंपोजिट विद्यालय भोपालपुर पश्चिमी का ताला तोड़कर चोरों...



Comments