बलिया : कटानरोधी कार्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन, 22 जुलाई से बेमियादी का ऐलान

बलिया : कटानरोधी कार्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन, 22 जुलाई से बेमियादी का ऐलान


बैरिया/मझौवां, बलिया। रामगढ़, गंगापुर,दूबे छपरा मे हो रहे कटानरोधी कार्यो में हो रहे लूट खसोट व अनियमितता के खिलाफ इन्टक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह अपने समर्थको के साथ रामगढ़ कटान स्थल पर मंगलवार को सुबह 10 बजे से शायं 04 बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे। SDO कमलेश कन्नौजिया पहुंचे, लेेेकिन बात नहीं बनी। यह अनशन बुधवार (22 जुलाई) को आमरण अनशन मे बदल जायेगा। इससे पूर्व विनोद सिंह द्वारा सोमवार को अपने समर्थको व कटान पीड़ितों के साथ एक दिवसीय धरना किया गया था।

विनोद सिंह की मांग है कि अब तक कटानरोधी कार्य मे हुए खर्च को बाढ़ विभाग सार्वजनिक करें और शेष धनराशि जिलाधिकारी के खाते में डाल दें, जिससे जिलाधिकारी उस धनराशि को संकट की घड़ी में खर्च कर सकें। अब कटानरोधी कार्य का औचित्य नहीं रह गया है, क्योंकि गंगा में पानी अधिक हो गया है। अब कटानरोधी कार्य कराने का मतलब सरकारी धन का बन्दरबाट होना है।अनशन पर बैठने वालो में विनोद सिंह के अलावा महेश सिंह, विवेक सिंह, गिरिश पाण्डेय, किशुन राम, राजकुमार, पंकज सोनी, रिंकू गुप्ता, बीरेन्द्र गुप्ता, रमेश सोनी, गुडडू खरवार, राहुल सिंह, बीरेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर तिवारी आदि शामिल थे।


शिवदयाल पांडेय/हरेराम यादव

Related Posts

Post Comments

Comments