बलिया : किशोर को लगी गोली, DH में चल रहा उपचार
On



बलिया। कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में रविवार को लगभग तीन बजे निकाह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर को गोली लग गई। आनन-फानन घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं। गड़वार थाना क्षेत्र के धनवती निवासी लियाकत अली बहेरी में किराये के मकान में रहते है। घर के बगल में विशुनीपुर से आई बारात में उनका पुत्र बेलाल (15) शामिल था। निकाह के बाद लोग आतिशबाजी करने लगे। इस बीच किसी ने गोली चला दी, जो बेलाल के जंघे पर जा लगी। आनन-फानन बारातियों ने घायल बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर CO CITY अरुण कुमार सिंह, शहर कोतवाल विपिन सिंह व ओक्डेंजगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गये। हालांकि, देर तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Jan 2026 16:48:08
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा की। इसमें विभागीय योजनाओं...



Comments