बलिया : खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए अहम है बीएसए का यह आदेश, प्रधानाध्यापक भी ध्यान दें




बलिया। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 06वीं में प्रवेश को लेकर आयोजित होने वाली चयन परीक्षा-2023 में ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण के लिए बीएसए मनिराम सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहावर बलिया द्वारा अवगत कराया गया है कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को होना है।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र में अवस्थित समस्त प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मिल सकें।प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन/पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।
आवेदन की Link-
https://navodaya.gov.in
navodaya.gov.in/nvs/en/admission-JNVST-class/6


Comments