बलिया : e-पाठशाला का लाभ बच्चों तक पहुंचाएं शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक, क्योंकि...
बलिया। कोरोना काल में सभी बच्चों को अपने घर पर रहते हुए पढ़ने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन प्रेरणा की e-पाठशाला संचालित है। e-पाठशाला के अन्तर्गत बच्चों के लिए विद्यालय स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप समूह में शिक्षकों द्वारा राज्य परियोजना लखनऊ से प्रेषित शैक्षिक सामग्री पोस्टर, वीडियो आदि साझा किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए SRG आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने कहा कि मिशन प्रेरणा की e-पाठशाला बहुत ही उपयोगी है। इस पर सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को अलर्ट रहना चाहिए, ताकि इस विषम परिस्थिति में बच्चों के लिए कुछ बेहतर किया जा सकें। पाठ्य सामग्री की कमी नहीं है। हम सभी उसको अभिभावकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाएं। यही नहीं, DDUP पर 09:00 बजे से 01:00 बजे तक (4 घण्टे) व आकाशवाणी के प्राइमरी चैनल पर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक (1 घण्टे) शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। e-पाठशाला कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना है।
Comments