बलिया : बालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि का उल्लास, दूल्हा बनेंगे बाबा, करें अद्भूत दर्शन
On



बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार से शिव नवरात्रि का उल्लास शुरू हुआ। नौ दिनों तक बाबा बालेश्वर नाथ विविध स्वरुपों में दर्शन देंगे। उन्हें दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा। शिवरात्रि तक बाबा का अलग-अलग श्रृंगार होगा।
शिव नवरात्रि के दौरान भगवान बाबा की विशेष पूजा की गयी। पहले दिन बाबा बालेश्वर नाथ को हल्दी अर्पित की गयी। बाबा बालेश्वर नाथ दूल्हा बन गए है। ठीक नवें दिन शिवरात्रि की मध्य रात्रि को श्री बाबा बालेश्वर नाथ जी को 'सेहरा' बंधेगा।साल में एक बार ही बाबा को हल्दी लगती है। ये दर्शन सिर्फ साल में एक बार मिलता है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Sep 2025 08:50:48
बलिया : एनएन-31 पर बलिया रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की आधी रात डिवाइडर से टकराकर एक ड्रक आग का...
Comments