बलिया पुलिस को मिली सफलता, तमंचा-कारतूस और गांजा के साथ दो गिरफ्तार



बलिया। नगरा पुलिस ने दो गांजा तस्करों के 1.2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज के नेतृत्व में एसआई रामसकल यादव मय फोर्स ने राजकुमार गुप्ता उर्फ सुनिल पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता (निवासी: रक्सा डैनिया, पकड़ी) 2. सैफ अली उर्फ सोनू पुत्र खलील अहमद (निवासी : लाडनपुर, कोपागंज, मऊ) को 1.2 किलो नाजायज गांजा, एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ नहर पुलिया मलप हरसेनपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Comments