बलिया : आफत बन कर गिरा बिजली का तार, युवक की दर्दनाक मौत

बलिया : आफत बन कर गिरा बिजली का तार, युवक की दर्दनाक मौत

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रवार चौहान बस्ती में स्थित झोपड़ी पर अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से न सिर्फ आग लगी, बल्कि बकरियों की जान बचाने के चक्कर में एक युवक की मौत भी हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

चंद्रवार गांव की चौहान बस्ती निवासी उमाशंकर चौहान अपनी बकरियों को झोपड़ी में बांध कर घर में सोने चला गया था। देर रात झोपड़ी के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे आग लग गई। आग से बकरियों को बचाने की कोशिश में उमाशंकर बिजली के तार की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। 


रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts

Post Comments

Comments