बलिया में कोरोना ने लगाई छलांग, आज मिले 32 मरीज ; देखें डिटेल
On



बलिया। रविवार को मिले 32 पॉजिटिव केस में चार रोडवेजकर्मी है। बाहर से आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक 16 केस में हनुमानगंज के शंकरपुर व आवास विकास कालोनी में एक-एक, पंदह ब्लाक के पुर में एक, बांसडीह के मैरीटार में एक, नगरा ब्लाक के कसौडर व नगरा में एक-एक, मनियर के मनियर में दो, बैरिया ब्लाक के रानीगंज में दो तथा मधुबनी में एक केस है।
वही, रैपिड किट की जांच में भी 16 पॉजिटिव केस मिले है। इस सूची के मुताबिक बलिया सदर के एसपी आफिस में दो, बहादुरपुर में दो, भृगुआश्रम, जापलिनगंज, मिड्ढ़ी व रोडवेज में एक-एक, जगदीशपुर में तीन, हनुमानगंज के बनरही में तीन, बेलहरी के सोनवानी में एक, पंदह के तपनी में एक केस मिला है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Jan 2026 07:00:07
मेषजीवन की स्थिति काफी बेहतर होगी। दोपहर के बाद से थोड़ा सा स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। ध्यान देने की...



Comments