नगर पंचायत में उतरी बिजली विभाग की तीन टीम, 43 की बत्ती गुल




रेवती, बलिया। नगर पंचायत रेवती में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व वसूली के लिए एसडीओ प्रदीप कुमार मौर्या, अशोक कुमार वर्मा व सन्तोष चौधरी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों द्वारा गुरुवार को रेवती बड़ी बाजार, गुदरी बाजार, बीज गोदाम आदि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजली विभाग की टीम जैसे ही बड़ी बाजार में पहुंची, अवैध विद्युत का उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गयाा। चेकिंग टीम ने 43 लोगों का कनेक्शन काट दिया। वहीं दो लोगों को मौके पर ही आनलाइन नया कनेक्शन दिया गया। चेकिंग के दौरान लगभग 86 हजाार रुपये की राजस्व की वसूली की गई। 40 लोगों का मीटर बाहर कराया गया। आठ लोगों का नया मीटर लगाया गया।
एसडीओ प्रदीप कुमार मौर्या ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के घरों या दुकानों का कनेक्शन नहीं है। कटिया कनेक्शन या पड़ोस से बिजली लेकर बिजली जला रहे हैं। वह कार्यालय में आकर तुरंत कनेक्शन कराये। जिनके लोड कम है और बिजली का प्रयोग अधिक हो रहा है, वह अपना लोड बढ़ा लें, क्योंकि चेकिंग अभियान का कार्यक्रम अभी चलता रहेगा। इसके बाद भी यदि किसी के घर में अवैध रूप से बिजली जलती हुई या ओवरलोड पाया गया तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसलिए समय रहते अपने कनेक्शन करा लेनी चाहिए। लोड भी बढ़ावा लेना चाहिए। चेकिंग टीम मे जेई रेवती आनन्द कुमार बिन्द,जेई सहतवार रामबाबू राय,जेई सोनवानी कमलेश कुमार, जेई बैरिया सुनील पाल व विनोद भारद्वाज, जेई मीटर सत्येन्द्र कुमार, मीटर जीएमटी विमलेश चौरसिया के अलावा पिण्टू सिंह आदि रहे।


Comments