बलिया : डीएम-एसपी ने बांटी राहत सामग्री, लोगों से की यह अपील

बलिया : डीएम-एसपी ने बांटी राहत सामग्री, लोगों से की यह अपील






बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप साही ने बेल्थरारोड क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया उनके साथ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ भी थे। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारी लोगों से घर में रहने और लखनऊ का पूरी तरह पालन करने की अपील करते रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि हर आपातकाल में जिला प्रशासन सहयोग के लिए मौजूद है। इस आपदा के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के नाम पर सिर्फ यही चाहिए कि हर व्यक्ति घर में रहे। उन्होंने बेल्थरा रोड स्टेशन के पास जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी। 

लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई जारी, 95 गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन किए जाने का आरोप में अब तक 35 एफआईआर दर्ज कर 95 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा 36 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई हुई है और 1434 वाहनों का चालान किया गया है।


Related Posts