विभाग संचालक के निधन पर जताया शोक
On



गड़वार(बलिया)। गड़वार खंड के श्री राम प्रभात शाखा पर मंगलवार को स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक स्व० आत्मा सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में खंड कार्यवाहक मनोज मिश्र ने कहा कि स्वर्गीय आत्मा विगत 40 वर्षों से संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए हम सबके प्रेरणा के स्रोत रहे हैं, वे विभिन्न प्रतिभाओं के धनी थे आज उनके नहीं रहने से संघ परिवार एवं बलिया विभाग के बलिया, मऊ, रसड़ा की अपूरणीय क्षति हुई है। हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस शोक सभा में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला गो सेवा प्रमुख मोहन लाल श्रीवास्तव, धनंजय सिंह'मंटू' , संजय गुप्ता 'मोदी', लाल चंद वर्मा, पीयूष श्रीवास्तव , अंजनी गुप्ता, सोनू गुप्ता मद्धेसिया आदि ने दिवंगत संघ चालक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
19 Sep 2025 13:30:13
नई दिल्ली : क्या आपको वह समय याद है, जब सरकारी दस्तावेज़ को हासिल करना कितना मशक्कत का काम होता...
Comments