बालिका सुरक्षा को लेकर जगाई अलख
On



सिकन्दरपुर, बलिया। नूरजहाँ इंटर कालेज के प्रांगण में बालिका सुरक्षा जागरुकता को लेकर भव्य आयोजन हुआ। चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय ने बालिकाओं को सम्बोधन के दौरान कहा कि छोटी - छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले सकती हैं। चौकी प्रभारी ने सीधा तौर पर बालिकाओं को से अपील किया कि कोई परेशानी हो अभी बताइये। नही तो बाद में मुझसे बताइये। अगर कोई आप लोगों को गलत तरीका से परेशान करता है तो चौकी या थाना को सूचित करें। यदि थाना को बताने में संकोच हो रहा है तो अपने शिक्षक से बताएं। वहाँ भी दिक्कत आ रही है अपने अभिभावक से जरूर बताइये। चौकी प्रभारी ने विद्यालय प्रबंधन से इस अवसर पर आग्रह किया कि बच्चीयों के आत्म रक्षा के लिये कराटे आदि प्रशिक्षण के लिये व्यवस्था कराए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी आत्मरक्षा के लिये यूट्यूब पर तम्माम तरह के टिप्स बताए जाते हैं उसे देखें। अंत मे छात्राओं को डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181, महिला हेल्पलाइन 1090 दिया गया।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments